Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 57400 के करीब, निफ्टी 17250 के ऊपर

Stock Market Opening: कल की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेजी के साथ खुलने के संकेत थे और प्री-ओपनिंग में बाजार गैप-अप ओपनिंग के संकेत दिखा रहा था। कल स्टॉक मार्केट में जबरदस्त गिरावट रही और सेंसेक्स 1172 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

कैसे खुला आज बाजार-ओपनिंग के समय बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.03 अंक यानी 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 57,381.77 पर खुला है, इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 85.30 अंक यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 17,258 पर ट्रेडिंग कर रहा है।

 जानें कैसा है निफ्टी का हाल- आज निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी के हरे निशान में कारोबार हो रहा है और 16 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है। एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 66 अंकों की उछाल के साथ 36795 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

कौनसे शेयर हैं चढ़ने वाले-आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो आयशर मोटर्स करीब 2.5 फीसदी ऊपर है और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.23 फीसदी चढ़ा है। कोल इंडिया में 2.08 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और हीरो मोटोकॉर्प 1.73 फीसदी उछला है. बीपीसीएल में 1.53 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है।

इन शेयरों में है गिरावट- एचडीएफसी में 1.36 फीसदी की गिरावट है और इंफोसिस में 1.33 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक में 1.18 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 0.45 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ में 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार-प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 215.03 अंक यानी 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 57,381.77 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 85.30 अंक यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 17,258 पर कारोबार कर रहा था।

कल कैसे बंद हुआ था बाजार- कल के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के लेवल पर क्लोज हुआ वहीं, निफ्टी इंडेक्स 302.00 अंक यानी 1.73 फीसदी फिसलकर 17,173.65 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

एशियाई बाजारों का हाल- आज एशियाई बाजारों को देखें तो इसमें हैंगसेंग को छोड़कर बाकी सभी बाजार तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।ताइवान, कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट, निक्केई और स्ट्रेट टाइम्स में अच्छी बढ़त देखी जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed