प्रदेश सरकार की योजनाओं व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल में कार्यान्वित करें जिला के सभी विभाग : उपायुक्त आदित्य नेगी

शिमला: प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल में कार्यान्वित करें जिला के सभी विभाग। यह बात आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने उपायुक्त कार्यालय के रोजना हाॅल में बैठक के उपरांत कही।
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में 70 से 60 वर्ष पेंशन योजना के विषय में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को तहसील कल्याण अधिकारी तथा पंचायत सचिव के माध्यम से इस योजना की विस्तृत जानकारी दें, जिससे लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री बाल उद्धार योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री बाल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि लोकमित्र केन्द्रों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला शिमला में चलाए जा रहे मेलों के दौरान अधिक से अधिक लोगों के हिम केयर कार्ड बनवाकर लाभान्वित करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई इन योजनाओं तथा कार्यक्रमों को जल्दी से जल्दी धरातल में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लोगों को प्राप्त होना चाहिए, जिससे निचली दीर्घा में रह रहा हर व्यक्ति लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर अपनी योजनाओं से लोगों जागरूक करें, जिससे हर जनमानस योजना का लाभ उठा सके।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों से डोडरा क्वार में अध्यापकों की कमी को पूर्ण करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से डोडरा क्वार तथा शिमला के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मंे आंगनबाड़ी भवनों को बनाने तथा पुराने आंगनबाड़ी भवनों के जीर्णोद्धार के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगली बैठक में सरकार की योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बैठक का संचालन किया।
इस दौरान परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगवती, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, चिकित्सा अधिकारी एच.आर. ठाकुर, जिला नियंत्रक अधिकारी पूर्ण चंद ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed