पार्टी का आदेश हुआ तो ठियोग से ही लड़ूंगा चुनाव- कुलदीप राठौर

पांच सालों में ठियोग के विकास पर लगी ब्रेक

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा सरकार पर ठियोग विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी करने और विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर ब्रेक लगाने पर दुःख प्रकट किया है राठौर ने मौजूदा सरकार पर पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा ठियोग के विभिन्न  विकासाताम्क योजनाओं को ठन्डे बस्ते में डालने का आरोप लगाया राठौर शनिवार को पहले नवरात्र के अवसर पर राठौर सपरिवार प्रसिद्ध कामाक्षा देवी के नंगल देवी स्थित मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे माथा टेकने के बाद राठौर ने ठियोग के विश्राम गृह में ठियोग में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कंवर नरेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र वर्मा, जिला परिषद् सदस्य राजेश कँवर ,नगर परिषद् अध्यक्ष विवेक थापर उपाध्यक्ष रीना रॉय पार्षद व शहरी अध्यक्ष अनिल ग्रोवर, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, जिला सचिव रोहित वर्मा , सिद्धार्थ सूद ,कमला शर्मा , चिखड़ पंचायत के प्रधान सुनील, ठियोग के प्रधानमंत्री रहे सूरत प्रकाश के पुत्र जय प्रकाश, व पौत्र  कीटू खाची, देवरीघाट के प्रधान जयप्रकाश खाची, निखिल सहित अन्य पंचायतीराज के नुमाइंदे व कांग्रेसजन उपस्थित रहे

पार्टी के आदेशों के बाद ठियोग से लडूंगा चुनाव – राठौर

राठौर ने आने वाले विधानसभा चुनावों में ठियोग कुमारसेन सीट से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लोगों की इच्छा और पार्टी के आदेश पर छोड़ दिया है राठौर ने कहा कि पार्टी के आदेशों के अनुसार ही वह चुनाव लड़ेंगे  उन्होंने कहा कि  ठियोग में कांग्रेस का जनाधार पिछले चुनावों और वर्तमान समय में  बिलकुल भिन्न है  और ठियोग पूरे जिला शिमला में कांग्रेस सबसे मजबूत ठियोग में हुई है  राठौर ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले तीन सालों में उन्होंने गुटबाजी को खत्म करने को जो बीड़ा उठाया था उसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आये है जिसका उदाहरण उपचुनावों में देखने को मिला है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं में संचार भरते हुए एकता को संघटन का मूलमंत्र बताया

बिना विचारधारा की पार्टी है आप

राठौर ने आम आदमी पार्टी को बिना विचारधारा और सपने दिखाने वाली पार्टी बताया उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने तीसरे विकल्प को कभी भी अधिक तवज्जो नहीं दी है उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला होगा जिसमें कांग्रेस लोगों की  पहली पसंद उभर कर सामने आएगी भाजपा देश को धर्म,साम्प्रदायिक और ध्रुवीकरण के आधार पर देश को बाँट रही है जिसका जवाब हिमाचल की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाकर देगी
4 Attachments

सम्बंधित समाचार

Comments are closed