शिमला: अलगाववादी ताकतों के खिलाफ निकाली तिरंगा यात्रा

शिमला: शिमला: सिख फॉर जस्टिस संस्था द्वारा 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी का जवाब देने के लिए शिमला में युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली।  29 अप्रैल को भी पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाल कर अलगाववादी संगठन को करारा जवाब देने का एलान किया है। तिरंगा यात्रा विधानसभा चौक से रिज मैदान पर तक निकाली गई जिसमें सैकड़ों युवा शामिल हुए।

 विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अलगाववादी ताकतों को जवाब देने के लिए ऐतिहासिक रिज मैदान पर एक तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इसमें शहर के युवा और देश की एकता व अखंडता की सोच वाले लोगों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा से संदेश दिया गया कि प्रदेश में ऐसी अलगाववादी संगठनों और सोच के लिए कोई जगह नहीं है। जो देश और प्रदेश की एकता और शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा, उसे प्रदेश की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी। इस मामले पर पूरा प्रदेश एक है, इसमें कोई राजनीति नहीं होगी। इस मामले में वह चट्टान की तरह मुख्यमंत्री के साथ खड़े है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed