हिमाचल: लोगों के घरों में निकल रहा पानी, जायजा लेने मौके पर पहुंचे डीसी

बिलासपुर : बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां पर लोगों के घरों में पानी निकल रहा है, जिसको देखकर यहां हर कोई हैरान है। रौड़ा सेक्टर, सिनेमा कॉलोनी, लखनपुर, मेन मार्केट, डियारा सेक्टर, घुमारवीं, बैरी रजादियां, बरठीं समेत पूरे जिले से शिकायतें आ रही हैं। शहर के हर वार्ड में घरों से पानी निकलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय भी जायजा लेने निकले। उपायुक्त पंकज राय सहित आईपीएच के अधिकारियों ने एक साथ विजिट किया। जिसमें लोगों के घरों में जाकर सारे मामले को देखा जा रहा है। इसी संदर्भ में उपायुक्त बिलासपुर ने तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी शिमला निदेशालय को भी दी है।

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि ऊना में हाइड्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञों को भी पत्र लिखा गया और जल्द उनको बिलासपुर में विजिट करने को बोला गया है। उपायुक्त ने बताया कि संभवतः रविवार को टीम बिलासपुर पहुंचेगी और घरों में जाकर विजिट करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद पानी निकलने के कारणों के मुख्य बिंदु को पकड़ा जाएगा।

ऊना जिले के अलग-अलग भागों में घरों के फर्श और दीवारों से पानी निकलने के मामले सामने आ रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed