सरकार नहीं ला रही गोल्ड ऐमनेस्टी स्कीम, चल रही खबरें अफवाह : सूत्र

Gold Price: हफ्तेभर में सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जल्दी से चेक करें रेट्स

 Gold Price Down: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. होली के पहले कई दिनों तक सोना सस्ता हुआ है। इस पूरे हफ्ते कारोबार के बाद सोना करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी भी 409 रुपये के करीब फिसली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने इस बारे में जानकारी दी है।

जानिए कितना सस्ता हुआ सोना?

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार यानी 14 मार्च को सोने की कीमत 51,961 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 17 मार्च को सोने की कीमत 51,564 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुई है तो इस हिसाब से हफ्ते भीर में करीब 397 रुपये की गिरावय देखने को मिली है।

चांदी हुई सस्ती

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो सोमवार को चांदी का भाव 68,414 रुपये प्रति किलोग्राम था जो 409 रुपये फिसलकर 17 मार्च को 68,005 के लेवल पर बंद हुआ है।

चेक करें कैसा रहा सोने का भाव-

14 मार्च – 51,943 रुपये प्रति 10 ग्राम

15 मार्च – 51,521 रुपये प्रति 10 ग्राम

16 मार्च – 51,345 रुपये प्रति 10 ग्राम

17 मार्च – 51,564 रुपये प्रति 10 ग्राम

शनिवार और रविवार को नहीं जारी होते हैं रेट्स।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed