CBSE Term 2 Exams Schedule : 26 अप्रैल से आयोजित होंगी 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएं, यहां देखें डेट शीट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा का एलान कर दिया है। यह बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में 26 अप्रैल से होगी। डेटशीट भी जारी कर दी गई है। वहीं CBSE के अधिकारियों ने बुधवार (09 फरवरी, 2022) को ये जानकारी दी। विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श और देश में COVID-19 के हालात को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया।

26 अप्रैल से होंगे एग्जाम;- टर्म-2 की परीक्षा सिर्फ ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने ये जानकारी दी. थ्योरी एग्जाम 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं 10:30 से 12:30 तक भी होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी

क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। वहीं सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी, वहीं, 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam 2022) 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं टर्म 1 के छात्रों का रिजल्ट कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जा सकता है। हालांकि सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। सीबीएसई ने नवंबर और दिसंबर के महीनों में कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 के एग्जाम आयोजित किए थे। इसके अलावा, पहली बार, सीबीएसई ने ओएमआर शीट का उपयोग करके प्रारूप में कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed