जिला प्रशासन ने निर्धारित किए खाद्य वस्तुओं के रेट

शिमला: जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि उपभोक्ताओं के हितों के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने खाद्य वस्तुओं के दाम जिला में निर्धारित किए है।
उन्होंने बताया कि मटन शिमला शहर एवं उप नगरों में 500 रुपये प्रति किलो, अन्य जगहों में 520 रुपये प्रति किलो, चिकन ड्रेस्ड 200 रुपये प्रति किलो, फिश 250 रुपये प्रति किलो, सुअर का मास 250 रुपये प्रति किलो इसके अतिरिक्त फुल डाइट थाली 75 रुपये, तंदूरी चपाती 8 रुपये, तवा रोटी 7 रुपये, चिकन करी 120 रुपये प्लेट, मीट करी 160 रुपये प्रति प्लेट, प्लेन परौंठा 20 रुपये, स्टफ्ड परौंठा 25 रुपये, चैमीन फुल प्लेट 60 रुपये, रायता 20 रुपये प्लेट, समोसा 15 रुपये, दहीं 65 रुपये प्रति किलो व पनीर 270 रुपये प्रति किलो के दाम तय किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि रेट लिस्ट को प्रदर्शित करना अनिवार्य है तथा यह आदेश एक महीने के लिए तत्काल प्रभाव से लागू रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed