HPBOSE: दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया है। इसके अलावा पूर्व निर्धारित प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मैट्रिक कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2 प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया है। उन्होंने बताया कि पहले यह प्रैक्टिकल परीक्षा 23 से 27 अप्रैल तक प्रस्तावित थी। अब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन करते हुए इन्हें 18 से 22 अप्रैल तक लेने का फैसला किया है।

इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का संचालन आंतरिक रूप से विद्यालय अपने स्तर पर प्रश्न पत्र सेट कर बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई तिथियों के बीच में करवाना होगा। इस दौरान बोर्ड किसी भी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र स्कूलों को प्रेषित नहीं करेगा। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा, जबकि परीक्षा हॉल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था करनी होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed