हिमाचल: मार्च 2019 तक तीन वर्ष का होटल प्रबंधन कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की डिग्रियां नहीं मानी जाएंगी अवैध

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय से मार्च 2019 तक तीन वर्ष का होटल प्रबंधन कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की डिग्रियां अवैध नहीं मानी जाएंगी। निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग की कार्रवाई के बाद प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए यह जानकारी दी। मार्च 2019 के बाद दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की एक वर्ष और पढ़ाई करवाने का फैसला भी लिया है। इसके अलावा जून 2022 से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से होटल प्रबंधन का कोर्स चार वर्ष कर दिया गया है। एचपीयू ने नया पाठ्यक्रम भी तैयार कर दिया है। प्रदेश विश्वविद्यालय में पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. चंद्र मोहन परशीरा ने बताया कि उनके संस्थान ने चार वर्ष के पाठ्यक्रम को तैयार कर लिया है। आने वाले सत्र से होटल प्रबंधन का कोर्स चार वर्ष का ही किया जाएगा।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नोटिस के बाद जिन भी छात्रों का दाखिला हुआ है, उनकी डिग्री प्रभावित नहीं होगी। इन विद्यार्थियों को अब एक वर्ष और अपने संस्थान में रहकर छह महीने की इंटर्नशिप करनी होगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed