हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

कुल्‍लू : 2 किलो 7 ग्राम चरस के साथ नेपाली व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार

कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के दौरान मणिकर्ण घाटी के छलाल में एक नेपाली व्यक्ति को 2.007 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीते दिन विशेष अन्वेक्षण शाखा की टीम पैदल पगडंडी रास्ते से गश्त करती हुई कटागला से छलाल की ओर जा रही थी। पैदल पंगडंडी रास्ते से एक व्यक्ति पुलिस पार्टी की ओर आ रहा था। जिसने अपने दाएं हाथ में एक पीले रंग का चमकीला बैग उठा रखा था। जैसे ही यह व्यक्ति पुलिस पार्टी के करीब पहुंचा व अपने सामने पुलिस पार्टी को देखा तो एकदम रुक गया व साथ वाले जंगल में पर्पल होटल की ओर भागा। जिसे 10-15 कदमों की दूरी पर काबू किया गया। उन्होंने बताया कि काबू किये व्यक्ति ने अपना नाम विकास मगर पुत्र स्व. दिल बहादुर निवासी वार्ड न. 01 गांव व डा, घर कोतेसोर आंचल वागमती काठमांडू न 40 साल हाल रिहाईश किरायेदार कृष्ण निवासी रसोल बताया। विकास मगर के बैग से तलाशी के दौरान 2.007 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए कार्यकारी पुलिस अधीक्षक कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने चरस तस्करी के मामले में एक नेपाली को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ की जाएगी की तस्करी करने में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इतनी मात्रा में चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी छानबीन की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed