कांगड़ा : तिरंगे में लिपटे शहीद राकेश की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव..

तिरंगे में लिपटे जिगर के टुकड़े को देख शहीद की मां व पिता हुए बेसुध…

हिमाचल: अरुणाचल प्रदेश के कमांग सेक्टर में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल के कंदराल गांव के लोअर महेशगढ़ के 26 वर्षीय राकेश सिंह की पार्थिव देह शनिवार शाम करीब 4:40 बचे पैतृक गांव पहुंचाई गई। वहीं, तिरंगे में लिपटे जिगर के टुकड़े को देख शहीद की मां व पिता बेसुध हो गए।  इस दौरान शहीद राकेश अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। शहीद की पत्नी अंजलि पार्थिव देह से लिपटकर बिलखने लगीं। शहीद राकेश सिंह का छह माह का बेटा है। वहीं, शहीद के पिता जिगरी राम नम आंखों से पार्थिव देह को देखते रहे। शहीद की मां संध्या देवी बेटे को पुकारती रही। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया, समेत सेना के अधिकारी, स्थानीय लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर जिले में घुमारवीं के सेऊ गांव के शहीद अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह लेकर सेना की गाड़ी हमीरपुर पहुंची। आज पार्थिव देह भोटा विश्रामगृह में रखी जाएगी। रविवार सुबह पैतृक गांव के लिए रवाना होंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed