बेबी केयर किट में कोई घोटाला नहीं: डॉ. सैजल

बोले-आरोप लगाने वाले प्रमाण के साथ आएं, हम करवाएंगे जांच

सोलन: हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस द्वारा अटल आशीर्वाद योजना के तहत बेबी केयर किट पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर कहा कि बेबी केयर किट में कोई घोटाला नहीं है  उन्होंने बताया कि बेबी केयर किट में खरीद की किसी भी तरह की कोई धांधली नहीं हुई है  उन्होंने कहा कि नियमों को ध्यान रखते हुए अटल आशीर्वाद योजना के तहत प्रदेश में जच्चा-बच्चा को बेबी केयर किट प्रदान की जा रही है  किसी भी तरह की गड़बड़ और घोटाला इस योजना के तहत नहीं हुआ है  उन्होंने कहा कि यदि किसी को ये लगता है कि गड़बड़ हुई है तो प्रमाण के साथ आएं, हम जांच करवाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हवा में तीर चलाकर योजना पर सवाल उठाना सही नहीं है। जच्चा-बच्चा को घटिया किस्म की किट प्रदान करना प्रदेश सरकार का उद्देश्य नहीं है क्योंकि प्रदेश की जयराम सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2020-2021 में इस योजना का कम्पनी के साथ टेंडर हुआ है या नहीं इस बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी।

उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की मांग सरकार के ध्यान में है। उनके भले के लिए सरकार चिंतन कर रही है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं पर बात करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है और उनकी मांग पर भी चिंतन किया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed