प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में अब हो सकेंगे सभी ऑपरेशन

हिमाचल:  प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में सभी ऑपरेशन बहाल कर दिए हैं। अस्पतालों में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मरीजों को ऑपरेशनों की तारीखें मिलेंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में करीब दो सप्ताह पहले आंखों, हड्डियों, पथरी आदि के सामान्य ऑपरेशन बंद कर दिए थे। अब कोरोना के केस फिर कम आने लगे हैं, दूसरा लोगों की मांग और सर्जरी वाले मरीजों की सूची लंबी होने पर अस्पताल प्रबंधनों की ओर से मामला उठाने के बाद सरकार ने सभी तरह के ऑपरेशनों को बहाल कर दिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed