शिमला: ठियोग के कराई गांव में आग लगने से 3 मंजिला मकान जलकर राख

शिमला: शिमला के ठियोग उपमंडल की उपतहसील देहा के तहत बासाधार पंचायत के कराई गांव में हुए भीषण अग्निकांड में एक 3 मंजिला मकान के 26 कमरे जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिंह व दयाराम पुत्र उत्तम सिंह गांव कराई डाकघर बासाधार उपतहसील देहा के तीन मंजिला मकान में शनिवार सुबह करीब 9 बजे आग लग गई और देखते ही देखते पूरे भवन में फैल गई, जिसके चलते मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। उक्त मकान लकड़ी से बना था। इस मकान में 4 परिवार रहते थे जोकि अब बेघर हो गए हैं।

 घटना की सूचना मिलते ही पंचायत वासियों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू पाना नामुमकिन था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ठियोग से अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा लेकिन आग ने भवन को चारों ओर से घेर लिया था और वह काफी हद तक जल चुका था। अग्निकांड की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से भी मौके पर टीम को भेजा गया, जिसने पीड़ित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की। इस घटना के कारणों की प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।  इस घटना में किसी प्रकार के जानी नुक्सान की कोई सूचना नहीं है जबकि इस घटना में लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *