धर्मशाला विधानसभा शीत सत्र: दूसरे दिन गर्माया सदन, कांग्रेस विधायकों का सदन से वॉकआउट

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंगलवार सुबह विपक्ष ने सदन में पर्यटन की चार संपत्तियां बेचने के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने एडीबी से 200 करोड़ का कर्ज लेकर बनाई चार संपत्तियां निजी क्षेत्र को औने-पौने दामों पर दे दी गईं। इस दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष में नोकझोंक हुई। इसके बाद विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए।

 सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर इसी तरह सरकारी संपत्तियां बेची जाएंगी तो इसका विरोध जारी रहेगा। मुकेश ने कहा कि दो संपत्तियां मुख्यमंत्री के गृह जिले में बेची गई हैं। लीज की दरों के हिसाब से इन संपत्तियों का कुल मूल्य 100 वर्षों में भी रिकवर नहीं हो पाएगा।  अग्निहोत्री ने कहा कि सत्ता में आते ही इन सौदों को निरस्त करेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *