हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 6 दिसंबर से टर्म-1 की प्रैक्टीकल परीक्षाएं

हिमाचल:  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड छह दिसंबर से टर्म-1 की प्रैक्टीकल परीक्षाएं करवाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार दसवीं कक्षा की टर्म-1 की प्रैक्टीकल परीक्षाएं छह से 10 दिसंबर तक होंगी। जमा दो की प्रैक्टीकल परीक्षाएं 13 से 20 दिसंबर तक होंगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की टर्म-1 की प्रैक्टीकल परीक्षाओं का संचालन निर्धारित तिथियों में आंतरिक तौर पर संबंधित राजकीय और संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में संबंधित विषय के अध्यापकों, प्रशिक्षकों की ओर से स्थल पर ही प्रश्नपत्र सेट करवाकर किया जाएगा।

व्यावसायिक विषयों, ऑटोमोटिव-हेल्थकेयर, आईटीईएस, रिटेल, एग्रीकल्चर आदि की प्रैक्टीकल परीक्षाओं के लिए तिथियां आरएमएसए/ एनएसडीसी निदेशालय की ओर से अलग से निर्धारित की जाएंगी। प्रैक्टीकल परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को ऑनलाइन अंकित करने की सुविधा बोर्ड की वेबसाइट पर मैट्रिक के लिए छह दिसंबर और जमा दो के लिए 13 दिसंबर को उपलब्ध होगी। सचिव अक्षय सूद ने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी के विषयवार प्राप्त अंक बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल यूजर कोड लॉगिन कर ऑनलाइन दर्ज होंगे। प्रैक्टीकल परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश और हस्ताक्षर चार्ट स्कूल यूजर कोड लॉगिन पर अपलोड कर दिए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *