शिमला: धार चांदना के शराड़ गांव में अग्निकांड, 4 घर जलकर हुए राख

हिमाचल:  प्रदेश के जिला शिमला की कुपवी तहसील की धार चांदना पंचायत के शराड गांव में रविवार देर शाम आग लगने से करीब 20 कमरे जलकर राख हो गए। इससे छह परिवार बेघर हो गए हैं। लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। सबसे पहले दुलाराम पुत्र स्व. रतिराम के घर में आग लगी। ग्रामीण तुरंत आग बुझाने में जुट गए, आग बेकाबू हो गई और देखते ही देखते आसपास के मकानों में फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। कुपवी से पुलिस टीम एएसआई संतराम की अगुवाई में घटनास्थल के लिए रवाना हुई और पूरी रात ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुटी रही। रात को करीब 12 बजे अग्निशमन की टीम भी पहुंची। घटना में शराड़ निवासी दुलाराम, जोभीराम, सहीराम और गूंजी देवी के मकान जलकर राख हो गए हैं। मोइना देवी, अच्छबूराम और मोहर सिंह आदि ग्रामीणों के घरों को भी भारी क्षति हुई है। इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है 

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है,पुलिस घटना की जांच कर रही है। आग सेब के बगीचों तक पहुंचने से कुछ लोगों के बगीचों को भी नुकसान हुआ है। इस घटना से दूलाराम का सबसे अधिक नुकसान हुआ है। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *