हिमाचल: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना

हिमाचल: प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार..

हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में चार  दिनों तक बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है। प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में एक से चार दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

वहीं, मैदानी हिस्सों में एक से तीन दिसंबर तक बारिश होने की आशंका है। इन हिस्सों में चार को मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है। विभाग ने तीन दिसंबर के लिए उच्च पर्वतीय हिस्सों में भारी बारिश व अन्य हिस्सों में तूफान चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी से किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, चंबा के उच्च पर्वतीय भागों में आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली, संचार और सड़कें बाधित हो सकती हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने को कहा है। 

केंद्र ने दो दिसंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Lahaul Spiti Police

***𝐖𝐄𝐀𝐓𝐇𝐄𝐑 𝐀𝐃𝐕𝐈𝐒𝐎𝐑𝐘***

𝐒𝐍𝐎𝐖𝐅𝐀𝐋𝐋 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓 🚨

According to the weather forecast snowfall is expected in the valley after 1st December.
As temperature is getting very low freezing of water has been started,avoid travelling in early mornings and late evenings.
Traveling can be risky and fatal so all are advised to avoid unnecessarily traveling in the district.
Drivers are advised to adhere to all safe winter driving habits on NH 003.

𝗜𝗻 𝗰𝗮𝘀𝗲 𝗼𝗳 𝗲𝗺𝗲𝗿𝗴𝗲𝗻𝗰𝘆 𝗮𝗻𝗱 𝗳𝗼𝗿 𝗿𝗼𝗮𝗱 𝗰𝗼𝗻𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗰𝗼𝗻𝘁𝗮𝗰𝘁:

𝗗𝗶𝘀𝘁𝗿𝗶𝗰𝘁 𝗗𝗶𝘀𝗮𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗖𝗼𝗻𝘁𝗿𝗼𝗹 𝗥𝗼𝗼𝗺:

9459461355

Control Room Number:

8988092298

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *