वेंडर डेवलपमेंट मीट कार्यक्रमों का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की क्षमता का निर्माण करना व सार्वजनिक प्रोक्यूरमेंट प्रक्रिया में उनकी सहभागिता को बढ़ाना : सीएमडी नन्द लाल शर्मा
सीएमडी नन्द लाल शर्मा बोले: सतत विक्रेता विकास के माध्यम से इस महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में एमएसएमई को मजबूत करना महत्वपूर्ण,यह न केवल भारत सरकार की पहल “मेक इन इंडिया” को मजबूत करने में एक लंबा मार्ग प्रशस्त करेगा, अपितु राष्ट्र के विकास में भी देगा योगदान
शिमला: एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए एक वेंडर डेवलपमेंट मीट संबंधी बैठक का चंडीगढ़ में उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह निदेशक (कार्मिक)गीता कपूर, . ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त) तथा सुशील कुमार शर्मा, निदेशक (विद्युत) की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि वेंडर डेवलपमेंट मीट कार्यक्रमों का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की क्षमता का निर्माण करना तथा सार्वजनिक प्रोक्यूरमेंट प्रक्रिया में उनकी सहभागिता को बढ़ाना है। एसजेवीएन अपनी विकास यात्रा में एमएसएमई के योगदान को सुदृढ़ करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।

वेंडर डेवलपमेंट मीट कार्यक्रमों का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की क्षमता का निर्माण करना व सार्वजनिक प्रोक्यूरमेंट प्रक्रिया में उनकी सहभागिता को बढ़ाना : सीएमडी नन्द लाल शर्मा