हिमाचल: शहीद बृजेश कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र…

हिमाचल: ऊना के उपमंडल बंगाणा के गांव ननावी के शहीद बृजेश कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया। भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट के सिपाही ब्रजेश कुमार को 2018 में जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान ए ++ श्रेणी के आतंकवादी को मारने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी श्वेता कुमारी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पुरस्कार प्राप्त किया। ब्रिजेश कुमार मूलत: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव ननावी के रहने वाले थे। बृजेश कुमार की दो बेटियां है और छोटी बेटी का जन्म बृजेश कुमार की शहादत के बाद हुआ है।

 राज्य सरकार के कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा शहीद बृजेश कुमार के राजकीय सम्मान के समय  ननावी में शहीद बृजेश के नाम पर मुख्य द्वार, शहीद बृजेश कुमार की धर्म पत्नी को सरकारी नौकरी और शहीद बृजेश कुमार के परिवार को सरकार की तरफ से 20 लाख की धनराशि का अनुदान दी जा चुकी है। शहीद बृजेश कुमार की धर्म पत्नी सरकारी स्कूल ललड़ी में बतौर टीजीटी आर्ट्स की प्रवक्ता नियुक्त हो चुकी है। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *