हिमाचल: नगर परिषदों एवं नगर निकायों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 12 नवम्बर को बनाए जाएंगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र

सभी दिव्यांगजन प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पर अपना आवेदन कर पंजीकरण अवश्य करवाएं

बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 12 नवम्बर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि जनवरी 2021 से अद्वितीय दिव्यांगता पहचान पत्र दिव्यांगता शिविर हर महीने के पहले शुक्रवार को लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंधापन, कम दृष्टि, कुष्ठ रोग से पीडित व्यक्ति, बहरापन, लोकोमीटर दिव्यांगता, बौनापन, बौद्विक दिव्यांगता, मानसिक बीमारी, ऑथ्टज्म स्पेक्ट्रम विकार, सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्टाॅफी, जीर्ण तंत्रिका संबंधी स्थितियां, विशिष्ट सीखने की अक्षमता, मल्टी पल स्केलेरोसिस, भाषण और भाषा दिव्यांगता, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, सिकल सेल रोग, बहरापन सहित कई दिव्यांगता, एसिड अटैक पीडित तथा पार्किसंस रोग के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांगजन प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पर अपना आवेदन कर पंजीकरण अवश्य करवाएं और विशेष शिविरों में व हर महीने के प्रथम शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में आकर अपना अद्वितीय दिव्यांगता पहचान पत्र बनवाएं। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशन कार्ड/वोटर कार्ड/आधार कार्ड तथा दिव्यांग व्यक्ति के 4 फोटो जैसे जरुरी दस्तावेज अवश्य लाएं।

इस शिविर में डाॅ.विवेक मैडीसिन विशेषज्ञ, डाॅ. मुकेश कुमार सर्जन, डाॅ. सुमित वर्मा हडडी रोग विशेषज्ञ, डाॅ.निशांत वर्धन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ. भूपेन्द्र शर्मा नाक, कान व गला विशेषज्ञ, डाॅ. अनुपम बाल रोग विशेषज्ञ, डाॅ. महेन्द्र सिंह मनोचिकित्सक, तथा ज्योत्सना क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट अपनी सेवाएं देगें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *