कुल्लू : पार्वती नदी में पर्यटक गिरा, अभी तक लापता

हिमचाल : ब्यास नदी में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

देहरागोपीपुर (कांगड़ा): ब्यास नदी में लापता दो छात्रों में से एक का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। दूसरे छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ और पुलिस की टीम सोमवार शाम तक ढूंढने की कोशिश करती रही। अब मंगलवार सुबह दोबारा ढूंढने का अभियान चलाया जाएगा। एनडीआरएफ की टीम ने जिस छात्र का शव बरामद किया है। उसकी पहचान आयुष पुत्र राजपाल के तौर पर हुई है। अंशुल कुमार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार 30 अक्तूबर को दोनों छात्र सुबह स्कूटी पर सवार होकर परागपुर की तरफ गए थे। उन्होंने घरवालों को बताया था कि वह आधार कार्ड बनाने या अपडेट कराने के लिए परागपुर जा रहे हैं।

दोपहर बाद तक दोनों घर नहीं पहुंचे। घर नहीं पहुंचने पर दोनों विद्यार्थियों के परिजनों ने लोगों के साथ तलाश शुरू की। रात को ही तलाश के बाद स्कूटी ब्यास नदी किनारे देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुधरेहड़ के फेरा के पास मिली। स्कूटी के साथ ही दोनों छात्रों के कपड़े और मोबाइल मिले हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि दोनों छात्र नहाने के लिए ब्यास नदी में गए होंगे। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि एक छात्र आयुष पुत्र राजपाल का शव बरामद कर लिया है तथा दूसरे को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि शव को सिविल अस्पताल देहरा में रखा गया है। 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *