कुल्लू: मलाणा गांव में आग का तांडव, करीब 15 मकान जलकर राख

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में देर रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण 12 से 15 मकानों के जल जाने और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी अनुसार बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे गांव में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने भयानक रूप धारण करते ही कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। रात भर मकानों को आग से बचाने का प्रयास चलता रहा। आग की इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 6:40 पर उपमंडलाधिकारी कुल्लू से प्राप्त जानकारी के अनुसार मलाणा धारावेहड गांव में लगी आग बुझा दी गई है तथा इस घटना में लगभग 12 से 15 घरों के पूर्ण रूप से जल जाने की प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई है। नुकसान का आंकलन जारी है। तथा घटना स्थल के लिए राहत सामग्री को रवाना कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलाणा गांव में हल्की बर्फबारी भी हो रही है। प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। 

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *