हिमाचल: HRTC पेंशनर्स कर सकते हैं भाजपा के खिलाफ वोट, मण्डी में 22 को प्रदर्शन

शिमला: प्रदेश भर के एचआरटीसी पेंशनर्स 22 अक्टूबर को मंडी में रैली करेंगे और प्रदेश की कथित पेंशन विरोधी नितियों को प्रदेश की जनता के समक्ष रखेंगे। रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी के हजारों पेंशन तीन माह से अपनी मागों को लेकर सघंर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार पेंशनरों के प्रति संवेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन पिछले तीन महीने से अपनी वित्तीय देनदारियों को लेकर मांग उठा रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्वासनों के बाद भी  पेंशनरों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है और न ही समय पर पेंशन दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को संगठन मण्डी में सरकार के खिलाफ हुंकार रैली करने जा रहा है, जिसमें संगठन के प्रदेश भर से कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो उपचुनावों में भाजपा सरकार को विरोध का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स और उनके परिवार सदस्य एंटी वोट भी कर सकते हैं और नोटा भी उनके पास एक विकल्प है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *