शिमला: एनएच 205 पर घण्डल के समीप बेली ब्रिज बनकर हुआ तैयार वाहनों की आवाजाही शुरू

शिमला : शिमला-मण्डी नेशनल हाईवे-205 पर घण्डल के पास बेली ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है। मंगलवार शाम पांच बजे इस पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इस बेली ब्रिज के निर्माण से शिमला से निचले हिमाचल के आठ जिलों के लिए आवाजाही करने वालों को राहत मिली है। 29 दिन बाद नेशनल हाईवे बहाल हुआ है। टीडीआर(ट्रिप्पल डब्बल एनफोर्समेंट रि-इनफोर्सड) तकनीक से निर्मित ब्रिज पुल वाहनों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। एक समय पर इससे 20 टन तक के वाहन आ जा सकेंगे। इसके अधिक क्षमता वाले वाहनों जैसे सामान से लदे ट्रक इत्यादि को पहले की तरह वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे। इस बैली ब्रिज को 16 दिन में तैयार किया गया। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *