शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज अंतिम दिन इन 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन…

शिमला: शिमला जिला के 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन पांच नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी।
उन्होंने बताया कि 65-जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नीलम सरैक पत्नी रविन्द्र सिंह निवासी गांव कोटी, डाकघर क्यारी, तहसील कोटखाई, जिला शिमला ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित ठाकुर सुपुत्र जगदीश ठाकुर, गांव पौटा, डाकघर धार, तहसील जुब्बल, जिला शिमला ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चेतन सिंह बरागटा सुपुत्र नरेन्द्र सिंह बरागटा गांव टेटोली, डाकघर बघार, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, सुमन कदम सुपुत्री किश्न चंद गांव तारा माता भवन, कुसुम्पटी शिमला, केवल राम नेगी सुपुत्र मोती राम गांव व डाकघर समरकोट, तहसील रोहडू जिला शिमला ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन पत्रों की छंटनी 11 अक्तूबर, 2021 तथा नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *