कीप हिमाचल क्लीन :बाहरा विवि ने छेडा उदयपुर, लाहौल में पौधरोपण अभियान

सोलन: बाहरा विश्वविद्यालय, वाकनाघाट ने मैजेस्टिक उदयपुर, लाहौल स्पीति हिमाचल प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। पौधारोपण अभियान का आयोजन शासकीय डिग्री कॉलेज कुकमसेरी एवं जीएसएसएस उदयपुर में किया गया। इस अवसर पर एसडीएम उदयपुर  राजकुमार ठाकुर ने दोनों स्थानों पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बाहरा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर एडमिशन एंड मार्केटिंग -अनुराग अवस्थी एवं जनसंपर्क अधिकारी गौरव बाली के साथ  रघुवीर सिंह, प्रधानाचार्य जीडीसी कुकमसेरी,  शिव लाल, प्राचार्य जीएसएसएस उदयपुर,  राम चंद नेगी (नायब तहसीलदार-उदयपुर) उपस्थित थे।  भूपेन्द्र सिंह (पटवारी-पटवार अंचल-उदयपुर), संकाय, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। एसडीएम उदयपुर  राजकुमार ठाकुर जी ने जनता से आग्रह किया कि पवित्र पर्यावरण को बचाएं जो कि समय की आवश्यकता है और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर सभी को योगदान देना चाहिए। निदेशक (ए एंड एम) और पीआरओ बाहरा विश्वविद्यालय ने कहा कि हिमाचल को स्वच्छ रखें (हिमाचल राज्य के पवित्र पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए बाहरा विश्वविद्यालय द्वारा एक पहल) और बाहरा मजेस्टिक लाहौल स्पीति में है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *