देश व प्रदेश की मंडियों में हिमाचल के रॉयल सेब की डिमांड बढ़ी

कुल्लू: पतलीकूहल सब्जी मंडी से 43 लाख का सेब लेकर लदानी फरार

कुल्लू/पतलीकूहल: कुल्लू के पतलीकूहल सब्जी मंडी में रविवार शाम को एक लदानी 43 लाख रुपए का सेब लेकर फरार हो गया है । जहां सब्जी मंडी में आज कल सेब की कीमतों में उछाल देखा गया है और बागवनों में खुशी की लहर है वहीं प्रवासी मजदूर इसका फायदा उठाकर बागवनों और सेब के व्यापारियों को चपत लगाने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं । ऐसा ही वाकया रविवार शाम को देखने को मिला जिसमें एक लदानी 43 लाख के सेब लेकर फरार हो गया। प्रवासी लदानी की पहचान लखन, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है । सब्जी मंडी पतलीकुहल के प्रधान फतेह चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त लदानी की शिकायत पतलीकुहल थाना में कर दी गई है उन्होंने कहा कि उपरोक्त लदानी सब्ज़ी मंडी से अपने किसी कार्य से गया है, लदानी के बिना बताए जाने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया है। अभी लदानी से बात हुई है तथा उसने पैसे देने की बात कही है, फिर भी आढ़तियों का पैसा न डूबे इसके लिए उसके द्वारा पतलीकूहल सब्ज़ी मण्डी से ख़रीदकर भेजी सेब की गाड़ियों को रास्ते में रुकवा दिया गया है। कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर छानबीन आगे बढ़ाई जा रही है ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *