शिमला जनमंच: ऑनलाइन 76 समस्याओं के आवेदन हुए प्राप्त, 73 समस्याओं का मौके पर निपटारा

शिमला /कलबोग : सरकार जनता के हित में कार्य करे, इस दृष्टि से जनमंच कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके माध्यम से प्रभावी रूप से कार्य कर समस्याओं व मांगों की पूर्ति की जा रही है।  यह बात शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज जुबल-नावर-कोटखाई विधासभा क्षेत्र के कलबोग में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना घरेलू  कार्य छोड़कर  विभिन्न दस्तावेजों को बनाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटते रहते थे जिस कारण ग्रामीणों का बहुत सा समय ऐसे दस्तावेजों को बनाने में लग जाता था,  ऐसे कार्यों के लिए जनमंच कार्यक्रम  काफी सार्थक सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार  का महत्वकांक्षी कार्यक्रम जनमंच लोगों की व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओ के तुरंत निपटारे के लिए महत्वपूर्ण है  इसलिए केंद्र सरकार ने भी प्रदेश सरकार के जनमंच कार्यक्रम की सराहना की है। 
 उन्होंने कहा कि जुबल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा ने बागवानों के हितों को मध्यनजर रखते हुए  अनेकों ऐसे विकास कार्य करवाए है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान सड़कों को सही स्थिति में रखने के लिए विभाग मुस्तैदी से कार्य करे इस सम्बंध में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के जनमंच कार्यक्रम कलबोग पंचायत सहित 11 पंचायत क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व मांगों का मौके पर ही निपटारे के लिए आयोजित किया गया है जिसके तहत ऑनलाइन 76 समस्याओं  के आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 73 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया ।  लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित  18 समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें से 17 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया जबकि एक समस्या को शीघ्र कार्यवाही हेतु विभाग को भेजी गई। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग से सम्बंधित 27 समस्याएं, परिवहन विभाग की 2 , जल शक्ति विभाग की 26, वन विभाग की 2 तथा ग्रामीण विभाग से सम्बंधित एक समस्या प्राप्त हुई जिनका निपटारा मौके पर ही किया गया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान 61 अन्य आवेदन व  कुछ मांगे भी प्राप्त हुई है जिन्हें त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को भेजा गया है।  कार्यक्रम में कलबोग वन वृत से सम्बंधित स्थानीय लोगों द्वारा उठाई गई शिकायत पर मंत्री ने वन मण्डलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस मामले की जांचकर कृत कार्यवाही की रिपोर्ट मंत्री कार्यालय को भी भेजना सुनिश्चित करे।  लोगों द्वारा उठाई गई मांग पर मंत्री ने शिमला से क्यारवी बस सेवा शुरू करने के क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन को निर्देश दिए। जनमंच में कोफरबाग गाँव तक सड़क निर्माण की भी मांग उठी।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 78 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और आवश्यकतानुसार 30 मरीजों के टैस्ट करने के उपरांत दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। जबकि 43 व्यक्तियों का कोविड वेक्सीन टीकाकरण  किया गया । इसके अतिरिक्त राजस्व से सम्बंधित 07विभिन्न प्रमाण पत्र,  06 इंतकाल भी मौके पर  बनाए गए। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *