IGMC से सर्वजीत सिंह बॉबी का लंगर हटाए जाने पर कांग्रेस में रोष, समर्थन में उतरे विधायक विक्रमादित्य

शिमला: राजधानी शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में सरदार सर्वजीत सिंह बॉबी की ओर से चलाये जा रहे लंगर को आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस बल की मदद से बंद करा दिया गया है।  पुलिस की मदद से यहां रखे सामान को भी हटा दिया गया है। वहीं, सरबजीत सिंह बॉबी के समर्थन में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह उतर आए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने लंगर बंद करने के विरोध में रविवार को शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। साथ ही, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस फैसले पर पुनः विचार करने की मांग की है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आइजीएमसी में प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से लोग इलाज करवाने आते है। यहां आने वाले कई लोग ऐसे होते हैं जो अस्पताल के बाहर होटल्स में खाना नहीं खा सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए सरबजीत सिंह बॉबी ने 7 साल पहले लंगर सेवा शुरू की थी और लोगों को नि:शुल्क खाना खिलाने का काम कर रहे थे, लेकिन आइजीएमसी प्रशासन ने इसे बंद कर दिया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *