ऊना : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में 4686 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत

सिरमौर में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 1 अक्तूबर को

नाहन: राज्य चुनाव आयोग के आदेशों के बाद पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के द्वितीय चरण में सिरमौर में प्रधान के 1 पद, उपप्रधान के 2 पद व 2 वार्ड सदस्यों का चुनाव 1 अक्टूबर 2021 को निर्धारित किया गया है यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के नाहन पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगड़ में प्रधान पद, पंचायत समिति राजगढ़ के शाया सनौरा पंचायत में उपप्रधान पद, पंचायत समिति संगड़ाह के देवड़ी खड़ाह पंचायत में उपप्रधान पद व पंचायत समिति पावटा साहिब के हरिपुर खोल पंचायत के वार्ड नंबर 5 व मिश्रा वाला पंचायत के वार्ड नंबर 2 में वार्ड सदस्य का चुनाव होगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 13, 14 व 15 सितंबर 2021 के दिन 11 से 3 बजे के मध्य नामांकन कर सकेंगे जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और आवेदन वापस लेने की आखिरी तिथि 18 सितंबर 2021 होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया कि सभी संबंधित क्षेत्रों के खंड विकास अधिकारियों को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *