चंबा: डैम में गिरी कार, दो युवक लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

चंबा : चंबा जिला में सोमवार सुबह खड़ामुख डैम में एक कार डूब गई थी। कार दो युवक भी सवार थे। जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सकता है। हादसे के बाद जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उनके पास उपकरण नहीं थे लोग भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवकों को रेस्क्यू करने के लिए गोताखोरों की टीम भी मौके पर नहीं पहुंची है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम भरमौर मनीष सोनी घटना स्थल पर पहुंच गए थे लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए गोताखोर की टीम हादसे के तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाई। इससे लोगों को गुस्सा भड़क गया और जाम लगा दिया।

कार में सवार दो युवकों की पहचान मनोहर (29) पुत्र मुंशीराम गांव चिंगुई, तहसील भरमौर जिला चंबा और गिलो राम (33) पुत्र जासो राम गांव बगद्दू, तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। ये दोनों गरोला में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना में काम करते थे और नाइट ड्यूटी कर सुबह के समय घर लौट रहे थे। इस दौरान खड़ामुख के पास पुल पार करने के बार उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सीधे एनएचपीसी चमेरा तीन डैम में समा गई।वहां से गुजर रहे लोगों ने जब कार को डैम में गिरते देखा तो दूसरे लोगों को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और खड़ामुख डैम में रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *