जागृति युवा मंडल हिवन ने स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर मनाया वन महोत्सव, रोपे 300 पौधे

  • युवा मण्डल का बंजर जगह पर लगभग 10 हजार पौधे रोपने का कार्यक्रम

शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ समीप हिवन गांव के युवाओं और युवतियों ने जागृति युवा मण्डल हिवन के बैनर तले करीब 300 देवदार के पौधे रोपे। इस  अवसर पर युवा मंडल के प्रधान पवन वर्मा ने बताया कि युवा मण्डल का इस बरसात में शहर के साथ लगती बंजर जगह पर लगभग 10 हजार पौधे रोपने का कार्यक्रम है आज के पौधरोपण के कार्यक्रम में प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित महासचिव गीता राम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर भोंट पंचायत के पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर एंव सांगट्टी सनहोग के उप प्रधान मनोज शर्मा ने भी पौधे रोप कर युवाओ को उत्साह बढ़ाया। जागृति युवा मंडल के प्रधान पवन वर्मा ने सभी  युवाओ और अन्य लोगो से आग्रह किया कि गांव-गांव जाकर सबको कम से कम 2 पौधे रोप कर उनकी सही तरीक़े से देखभाल करें ताकि प्रकृति की रक्षा हो सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *