कोरोना का कहर: 22 अगस्त तक स्कूल बंद, फिर बढ़ीं बंदिशें…

  • हिमाचल में अब बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य

हिमाचल: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों की रोक को लेकर 11 से 22 अगस्त तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। जबकि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आते रहेंगे।

राज्य में अब 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ ही बसों को चलाने का भी निर्णय लिया गया है। वहीं  हिमाचल में अब बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। रिपोर्ट न होने की स्थिति में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *