उयपुर में फंसे 241 लोगों को अस्थाई पुल बनाकर किया रेस्क्यू

केलांग-उदयपुर : केलांग-उदयपुर सड़क पर शांशा नाले पर भारी बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल के चलते उदयपुर की तरफ फंसे लोगों को अस्थायी पैदल पुल बनाकर रेस्क्यू किया गया। उदयपुर सड़क पर शांशा नाले पर भारी बाढ़ से हुए क्षतिग्रस्त पुल के चलते उदयपुर की तरफ फंसे करीब 241 लोगों को आज चलाए गए अभियान में रेस्क्यू करके इस ओर किरतिंग पहुंचा दिया गया। किरतिंग से आगे सड़क आवाजाही के लिए पूरी तरह से बहाल है। दोपहर तक चले इस पूरे अभियान की निगरानी स्वयं तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने की। अभियान को पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन के जवानों की टीम द्वारा अंजाम दिया गया जिसकी अगुवाई डीएसपी केलांग हेमंत कुमार ने की। डॉ. रामलाल मारकंडा ने अभियान में जुटी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि आपदा के समय जवानों द्वारा किया गया कार्य काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया है, उन्हें हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस के जरिए केलांग भेज दिया गया है। यहां से वे अपने गंतव्य को रवाना हो जाएंगे। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *