हिमाचल: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग फटने से हमीरपुर का जवान शहीद

हमीरपुर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप बारूदी सुरंग फटने से हमीरपुर का जवान शहीद हो गया। शहीद की पहचान कमल देव वैद्य (27) पुत्र मदन लाल गांव घुमारवीं, पंचायत लगमन्वी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। कमल छह साल पहले भारतीय सेना की 15 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। इसी साल अप्रैल में वह घर पर छुट्टियां काटने के बाद वापस अपनी बटालियन में गए थे। कमल की तीन माह बाद अक्तूबर में शादी होनी थी। शहीद के पिता मदन लाल ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह ही सेना मुख्यालय से फोन आया कि उनका बेटा कमल देव पुंछ में ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद कमलदेव अपने पीछे माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहनें छोड़ गए हैं। शनिवार दोपहर बाद शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण हवाई जहाज उड़ान नहीं भर सका।

अब रविवार को पार्थिव शरीर हमीरपुर पहुंचने की उम्मीद है। उधर, एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने बताया कि वह सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। खराब मौसम के कारण शहीद कमल देव वैद्य की पार्थिव देह नहीं पहुंच पाई है। रविवार को पार्थिव देह पहुंचने की उम्मीद है। पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं देश के लिए प्राण न्योछावर कर के शहीद कमल देव वैद्य ने हमीरपुर जिला का नाम रोशन किया है। यह बात हमीरपुर से जारी एक संयुक्त बयान में जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा महा महामंत्री हरीश शर्मा जिला कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश चोपड़ा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमारी ठाकुर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय रिंटू शर्मा आईटी जिला संयोजक जग सिंह ठाकुर प्यारेलाल शर्मा देशराज शर्मा देवराज शर्मा कुलदीप ठाकुर वीरेंद्र ठाकुर सुरेश सोनी अजय शर्मा अभिषेक मनु विनय सोनी शुभम शर्मा बीना कपिल बीना शर्मा उषा बिड़ला पुष्पा ठाकुर गजन राम शर्मा अनिल कौशल राज कुमार वर्मा सुभाष बनयाल इत्यादि ने कही है जिला भाजपा पदाधिकारियों ने कमलेश वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके इस बलिदान पर हमीरपुर जिला को उन पर गर्व है और जिला भाजपा दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *