चंबा: पहाड़ी से गिरे मलबे समेत कार रावी नदी में गिरी, 3 लोग बहे, एक का शव बरामद

चंबा : चंबा भरमौर राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर गैहरा के समीप बैलोगी नामक स्थान पर सुबह एक कार पहाड़ी से गिरे मलबे समेत रावी नदी में गिर गई। गाड़ी में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। कार नंबर एचपी 01C 1323 अचानक आए मलबे की चपेट में आकर सीधे नदी में समा गई।

पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर व मलबा गिरने के कारण मार्ग पर आवाजाही भी बंद हो गई है। मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 57  वर्षीय कल्यानो पुत्र फरंगु निवासी गांव चुकरासा डाक घर व सब तहसील धरवाला ज़िला चंबा, 55 वर्षीय सुभद्रा देवी पत्‍नी कल्‍यानो और 28 वर्षीय तेज नाथ पुत्र कल्यानो नदी में बह गए हैं। सुभद्रा देवी का शव बरामद हो गया है। लेकिन पिता व पुत्र का कोई सुराग नहीं है। रावी नदी का बहाव तेज होने के कारण इनके कार समेत बह जाने का अंदेशा है। तेज नाथ कार ड्राइव कर रहा था। पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है व नदी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है। अभी कार का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन ने मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है। मलबे का पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *