Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में आज कोरोना के आये 136 मामले, 3 लोगों की हुई मौत

  • 174 मरीज हुए स्वस्थ

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 136 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 6,  चंबा में 34, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 17,  किन्नौर में 2, कुल्लू में 6, लाहुल स्पीति 1, मण्डी 31, शिमला में 19,  सिरमौर में 0, सोलन में 3 और ऊना में 7  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 174 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 15,  चंबा से 37,  हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 22, किन्नौर से 2, कुल्लू में 4, लाहुल स्पीति 7, मण्डी 43,  शिमला 22, सिरमौर से 3,  सोलन में 6  और ऊना में 3 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज तीन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जिनमें 1 मण्डी और 2 सोलन के कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 204098 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 1150 हैं। अब तक 199444 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3486 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *