HP बोर्ड ने प्रमोट किए 10वीं के विद्यार्थी, अधिसूचना जारी...

HPBOSE 10th Result 2021: दसवीं के प‍रीक्षा परिणाम पर रोक

हिमाचल: प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने पर रोक लग गई है। शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम अस्थायी समय के लिए स्थगित कर दिया है। अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज परणाम घोषित नहीं करेगा। हाई कोर्ट में किसी ने अंक सूची तैयार करने के प्रारूप को लेकर याचिका दायर की है। उस कारण शिक्षा बोर्ड ने परिणाम को लेकर कोर्ट के आदेशों के अनुसार अस्थायी समय के लिए स्थगित किया है।

5 जुलाई सुबह 11:30 बजे शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन शिमला हाई कोर्ट में एक छात्र द्वारा बनाए जा रहे रिजल्ट को लेकर अपील दायर है।

जिसके चलते शिक्षा बोर्ड को अचानक से ही रिजल्ट रोकना पड़ा। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के 1 लाख 31000 छात्रों को शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट नहीं मिल पाया. एक छात्र द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाने के बाद रिजल्ट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *