अमूल, मदर डेयरी के दूध के कई सैम्पल में मिलावट

वेरका और अमूल के दूध के दाम बढ़ाए…

हिमाचल: प्रदेश में एक जुलाई से वेरका का पैकेट बंद दूध दो से ढाई रुपये प्रतिलीटर महंगा मिलेगा। वेरका ने आधा लीटर से छह लीटर तक के पैकेट के दाम बढ़ा दिए हैं। वेरका ने डेढ़ लीटर तक के पैकेट पर दो रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाए हैं, जबकि छह लीटर वाले पैकेट पर ढाई रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं। आधा लीटर का पैकेट एक रुपये महंगा, एक लीटर का पैकेट दो रुपये महंगा और डेढ़ लीटर का पैकेट तीन रुपये महंगा मिलेगा। वहीं छह लीटर दूध का पैकेट 15 रुपये तक महंगा मिलेगा। शिमला में अभी 52 रुपये प्रतिलीटर वेरका दूध मिलता है। दूध के बढ़े हुए दाम पहली जुलाई से लागू होंगे। वेरका एजेंसी हमीरपुर के संचालक सुशील डोगरा ने कहा कि पहली जुलाई से दाम बढ़ जाएंगे। वहीं, मेट्रो मिल्क एजेंसी संचालक तेज प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि अभी तक मेट्रो दूध के दाम बढ़ने के बारे में सूचना नहीं है।

उधर देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दूध की यह बढ़ी हुई कीमतें कल यानी 1 जुलाई 2021 से लागू होंगी। नई कीमतें राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में लागू होंगी। अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से मिलेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *