सीएचओ वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों ने स्वास्थय मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया 

शिमला: सीएचओ वेटिंग लिस्ट वाले अभियार्थियों ने स्वास्थय मंत्री डॉ. राजीव सैजल से शिमला में  मुलाकात की। स्वास्थय मंत्री से मिलकर सीएचओ. वेटिंग लिस्ट के  अभियार्थियों ने अपनी बात रखी। उसमें उन्होंने बताया कि  ‌पिछले साल 19/01/2020 को हमारी सी. एच.ओ की लिखित परीक्षा हुई थी, जिसका परिणाम 12/07/2020 को (रात 9 बजे) इंटरनेट पर प्रकाशित हुआ था। जिसमें 557 अभियार्थियों की मेरिट सूची निकाली गई। उसमें इन्होंने लिखा था कि सारे चुने हुए 557 अभ्यार्थी गाइडेंस कम एलोटमेंट के लिए 15/07/2020 – 18/07/2020 में ( state institute of Health and welfare) परिमहल शिमला-9. में अपने सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थिति होना अनिवार्य हैं। परन्तु उन्होंने आखिरी दिन में 18/07/2020 को गाइडेंस कम एलोटमेंट के बीच में 2:00 बजे एक दम से यह घोषणा की कि हम बस 420  अभियार्थियों को ही लेंगे। उसके बाद इन्होंने 506 Rank तक ही  अभियार्थियों को लिया।
सभी अभियार्थियों ने स्वास्थय मंत्री से आग्रह किया कि पिछले साल 2020 में जो सी.एच.ओ की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वेटिंग लिस्ट उम्मीदवारों को अधिक महत्व दिया जाए। डॉ. सैजल ने सभी अभियार्थियों को आश्वासन दिया कि इस विषय पर ध्यान दिया जायेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *