प्रदेश में आज आये कोरोना के 239 मामले,  ठीक हुए 432 मरीज

  • आज 10 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 239 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 8, चंबा में 33, हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 47,  किन्नौर में 11, कुल्लू में 31, लाहुल स्पीति 3, मण्डी 38, शिमला में 18,  सिरमौर में 15, सोलन में 12 और ऊना में 16  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 432 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर  14,  चंबा से 47,  हमीरपुर में 43, कांगड़ा में 58, किन्नौर से 14, कुल्लू में 30, लाहुल स्पीति 4, मण्डी 59,  शिमला 53, सिरमौर से 28,  सोलन में 35  और ऊना में 47  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 10 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई  चंबा में 1, शिमला में 2, सोलन में 1, ऊना में 1, मण्डी में 1, हमीरपुर में 2 और कांगड़ा में 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200282 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 2990 हैं। अब तक 193850 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3423 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *