36 घण्टों में 5 हजार वाहनों ने शिमला में किया प्रवेश

हिमाचल: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें हटने के बाद पर्यटकों ने हिमाचल की हसीन वादियों का रुख करना शुरू कर दिया है। होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। पहाड़ों की रानी शिमला की ओर भी बाहरी राज्यों से लोगों का आना शुरू हो गया है। शिमला में आज कुछ होटल खुल गए हैं और बाकि सोमवार को खुलेंगे।
पहले दिन हजारों लोगों ने शिमला में प्रवेश किया। पिछले 36 घंटे के दौरान लगभग 5000 वाहनों ने शोघी बैरियर से शिमला शहर में प्रवेश किया।  जिस-जिस वजह से जगह-जगह जाम देखने को मिला। हिल क्वीन में पर्यटकों की आमद बढ़ती जा रही है। शिमला पुलिस ने पर्यटकों से उचित कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया है जैसे कि फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि। शिमला पुलिस ने आगाह किया है नियमों का सही ढंग से पालन करने पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *