प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक : स्वास्थ्य विभाग

हिमाचल में आज 4059 ने दी कोरोना को मात, वहीं अब कम होने लगे कोरोना के मामले

  • आज प्रदेश में कोरोना के आये 1309 केस

  • 59 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

3हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 1309 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 51, चंबा में 80, हमीरपुर2 में 122, कांगड़ा में 216,  किन्नौर में 6, कुल्लू में 26, लाहुल स्पीति 7, मण्डी 144, शिमला में 204,  सिरमौर में 133, सोलन में 245 और ऊना में 75  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 4059  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 352,  चंबा से 235,  हमीरपुर में 346, कांगड़ा में 1152, किन्नौर से 29, कुल्लू में 80, लाहुल स्पीति 12, मण्डी 487, शिमला 222, सिरमौर से 379, सोलन में 1-1418 और ऊना में 347 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 59 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई  चंबा में 5, हमीरपुर में 4, कुल्लू में 1, शिमला में 9, सोलन4 में 3, ऊना में 4, बिलासपुर में 3, सिरमौर में 5, मण्डी में 8, किन्नौर में 1, और कांगड़ा में 16 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

61प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 179034 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 25979 हैं। अब तक 150278 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2752 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1111 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।2233

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *