श्री साई अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती मामले में प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी

आपातकालीन संचालन केंद्र में अधिकारी नियुक्त, रोटेशन के आधार पर 24 घंटे देंगे सेवाएं : डॉ. आर.के.परूथी

  • जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 1077 में अधिकारियों को प्रभारी, नोडल अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी के रूप में किया नियुक्त : डॉ. परूथी

  • आपातकालीन संचालन केन्द्र में 8 अधिकारी रोटेशन के आधार पर चौबीसों घण्टे देंगे सेवाएं

नाहन: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति और आम जनता को आवश्यक सहायता प्रदान करने की दृष्टि से जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है जोकि एंबुलेंस, दवाइयां व ऑक्सीजन इत्यादि की उपलब्धता के संबंध में शिकायतों का निवारण करेगी। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 1077 में जिला के अधिकारियों को प्रभारी, नोडल अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारी के रूप में तुरन्त प्रभाव से नियुक्त किया गया है जो कि रोटेशन के आधार पर चौबीसों घण्टे अपनी सेवाएं देंगे।

उन्होंने बताया कि इस जिला अपातकालीन संचालन केन्द्र 1077 में चिकित्सा अधिकारी के रूप में 4 चिकित्सा अधिकारी और एक सहायक चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। चिकित्सा अधिकारी डा0 अश्वनी पुण्डीर दिनांक 21 मई, 2021 को प्रातः 8 बजे से सांय 8 बजे तक तथा 22 मई से 25 मई तक प्रातः 8 बजे से सांय 2 बजे तक अपनी सेवाएं देगें। इसी प्रकार, चिकित्सा अधिकारी डा0 अन्जु पुण्डीर 22 मई, से 25 मई, 2021 तक सांय 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजली साप्रा 26 मई से 31 मई, 2021 तक प्रातः 8 बजे से सांय 2 बजे तक और चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा 26 मई से 31 मई तक सांय 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक आपातकालीन संचालन केन्द्र में अपनी सेवाएं देगें। सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र 21 मई से 31 मई, 2021 तक रात्री 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक अपनी सेवाएं देगें।

उपायुक्त ने बताया कि नोडल अधिकारी के रूप में जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोडा 21 मई से 31 मई तक प्रातः 8 बजे से सांय 2 बजे तक, तहसीलदार (निर्वाचन) राजेश तोमर सांय 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा नायब तहसीलदार (निर्वाचन) गोपी चन्द डोगरा रात्री 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक आपातकालीन संचालन केन्द्र में अपनी सेवाएं देगे। इसके अतिरिक्त, नारायण चौहान जिला राजस्व अधिकारी को जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 1077 द्वारा दैनिक आधार पर संक्षिप्त रिपोर्ट जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति को प्रेषित की जाएगी तथा जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 1077 के प्रभारी समिति के सदस्यों या जिले के किसी अन्य अधिकारी के साथ बातचीत करने के उपरांत शिकायतकर्ता को सूचित करने के लिए व्यवस्था करेंगे और इस बारे में उचित रिकॉर्ड भी रखेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *