कोविड-19 प्रबंधन में ली जाएंगी स्वयंसेवकों और गैर सरकारी संगठनों की सेवाएं

Himachal Coronavirus Update : प्रदेश में आज 3090 मरीज हुए ठीक, 69 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

  • प्रदेश में आज कोरोना के आये 3396  मामले

Microsoft Word - Media Bulletinहिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के  3396 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 229, चंबा में 176, हमीरपुर मेंMicrosoft Word - Media Bulletin 298, कांगड़ा में 557,  किन्नौर में 48, कुल्लू में 109, लाहुल स्पीति 24, मण्डी 389, शिमला में 442,  सिरमौर में 253, सोलन में 354 और ऊना में 187  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 3090 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 305,  चंबा से 310,  हमीरपुर में 110, कांगड़ा में 814, किन्नौर से 5, कुल्लू में 56, लाहुल स्पीति 27, मण्डी 674, शिमला 231, सिरमौर से 245, सोलन में 153 और ऊना में 160 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 69 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत Microsoft Word - Media Bulletinहुई मण्डी में 6, शिमला में 11, सोलन में 7, सिरमौर में 7, ऊना में 6, कुल्लू में 3, बिलासपुर में 3, हमीरपुर में 7, चंबा में 1, लाहुल स्पीती में 1 और कांगड़ा में 17 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।5c75f05b-9fa3-4d7e-97dc-fca212c3a917

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 170074 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 35124 हैं। अब तक 132406  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2516 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

22114433

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *