Himachal Coronavirus Update : प्रदेश में आज कोरोना के आये 4937 मामले, 3817 मरीज हुए ठीक

  • 63 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

  • कांगड़ा में आये सबसे ज्यादा 1277 केस, 897 लोग हुआ स्वस्थ

Microsoft Word - Media Bulletin _12_हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के  4937 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 321,Microsoft Word - Media Bulletin _12_ चंबा में 375, हमीरपुर में 327, कांगड़ा में 1277,  किन्नौर में 33, कुल्लू में 86, लाहुल स्पीति 30, मण्डी 357, शिमला में 632,  सिरमौर में 505, सोलन में 694 और ऊना में 300  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 3817 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें Microsoft Word - Media Bulletin _12_बिलासपुर 224,  चंबा से 118,  हमीरपुर में 372, कांगड़ा में 897, किन्नौर से 57, कुल्लू में 106,11 Microsoft Word - Media Bulletin _12_22लाहुल 333स्पीति 55, मण्डी 478, शिमला 460, सिरमौर से 228, सोलन में 598 और ऊना में 224  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 63 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई शिमला में 12, किन्नौर में 1, सोलन में 5, मण्डी में 4, ऊना में 16, चंबा में 4 , सिरमौर में 5, हमीरपुर में 1 और कांगड़ा में 15 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150673 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 40008 हैं। अब तक 108503  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2118 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 31 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *