निजी कोविड टीकाकरण केंद्र करेंगे राज्य में टीकाकरण अभियान आरम्भ

हिमाचल: प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को 17 मई से लगनी शुरू होगी वैक्सीन

  • पहले से पंजीकृत लोगों को “पहले आओ पहले पाओ” आधार पर लगेगी वैक्सीन

शिमला : हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन को 17 मई से  वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। ये लोग काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे थे परन्तु अब इनका इंतजार खत्म हो जायेगा। इसके लिए पहले से ही पंजीकृत करवा चुके लोगों को पहले आओ पहले पाओ आधार पर वैक्सीन लगेंगी।
इस उम्र वर्ग के लोगों को लगाने के लिए वैक्सीन की एक लाख से ज्यादा की स्पलाई एक दो दिनों में हिमाचल पहुँच जाएगी। सीएम ने अपील की है कि जिन्हें इसके लिए मैसेज आये केवल वो ही लोग वैक्सीन लगाने के लिए सेंटरों पर पहुंचे। लोग बेवजह भीड़ इकठ्ठी करने से बचें। उन्होंने कहा कि सभी लोग इसके लिए अपने को पंजीकृत करते रहें। सरकार सभी के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में जनता के साथ सीधे संपर्क में आने वाले लोगों बैंकर्स, बस और ट्रकों के निज़ी और सरकारी चालक-परिचालक, राशन डिप्पो वाले सहित ऐसे लोगों को भी वैक्सीन की प्राथमिकता में रखेगी। कारोना कर्फ़्यू को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना कर्फ़्यू की सख्ती का असर ज़रूर नज़र आएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *