HP बोर्ड ने प्रमोट किए 10वीं के विद्यार्थी, अधिसूचना जारी...

HP बोर्ड ने प्रमोट किए 10वीं के विद्यार्थी, अधिसूचना जारी…

हिमाचल: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हुए 10वीं कक्षा के 1.16 लाख विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को 31 मई तक 10वीं के विद्यार्थियों को रोल ऑन आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला देने के निर्देश दिए हैं। 

स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से परिणाम जारी होने के बाद रोल ऑन आधार पर हुए दाखिलों को नियमित दाखिलों में बदल दिया जाएगा। प्री बोर्ड परीक्षाओं और फर्स्ट व सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के अंकों के आधार पर 10वीं के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किए जाने की योजना है।256bedfb-18a2-4f73-9898-1d7d7cd560bc

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने मंगलवार को सभी जिला उपनिदेशकों, स्कूल प्रिंसिपलों और मुख्य अध्यापकों को जारी पत्र में कहा है कि बुधवार से 11वीं में दाखिले देने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। कोरोना कर्फ्यू के चलते 31 मई तक शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में दाखिलों की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। स्थिति सामान्य होने के बाद ऑफलाइन माध्यम से भी दाखिले किए जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *